05 January 2025
गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत
गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हुई। दरअसल, उतरते समय भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर 12.10 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) तीन चालक दल सदस्यों के साथ पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Advertisement
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया।
कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया कि तीनों चालक दल के सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।