Advertisement
26 July 2017

गठबंधन टूटने से विपक्ष निराश,जेडीयू ने कहा बहुत कोशिश की

प्रतिकात्मक फोटो

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि हम बिहार में महागठबंधन टूटने की खबरों से निराश हैं।  बिहार के लोगों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन को पूरे पांच सालों के लिए बहुमत दिया था इसलिए गठबंधन का सम्मान करना हर पार्टी की जिम्मेदारी है।वहीं  समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी का कहना है बिहार में गठबंधन बीजेपी के षडयंत्र का शिकार हुआ है। उनका कहना है कि गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने राजनीतिक पाप किया है। जबकि बीएसपी के सुधीन्द्र भदौरिया का कहना है कि इस वक्त देश के सामने भ्रष्टाचार के अलावा सांप्रदायिकता और दलितों का मुद्दा बहुत बड़ा है। उनका कहना है कि देश में आजकल अल्पसंख्यकों और दलितों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट रहना होगा। बिहार में जो हुआ वो बहुत ही निराशाजनक है। वही जेडीयू महासचिव के.सी त्यागी ने पूरे घटनाक्रम के लिए आरजेडी को दोषी ठहराया। उनका कहना है कि नीतीश जी ने अंतिम समय तक गठबंधन को बचाने की कोशिश की, हमने तो सिर्फ तेजस्वी यादव से भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई मांगी थी लेकिन उन्होंने जनता में सफाई तक नहीं दी। इसके साथ ही उनका कहना है कि रोज-रोज के भ्रष्टाचार के आरोपों से नीतीश जी काम करने में असहज महसूस कर करें थे इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गठबंधन, टूटने, जेडीयू, कोशिश की, collapse, coalition, opposition, disappointed, JDU, we Tried a lot
OUTLOOK 26 July, 2017
Advertisement