तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने दिए जयललिता की मौत की जांच के आदेश
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने एआईएडीएमके की पूर्व प्रमुख जयललिता की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक रिटायर्ड जज की अगुआई में न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब पलानीसामी और पनीरसेल्वम वाले पार्टी के दोनों गुटों के विलय की तैयारियां चल रही हैं।
Her(Jayalalithaa) Poes Garden residence in Chennai will be made into a memorial: Tamil Nadu CM E Palaniswami
— ANI (@ANI) 17 August 2017
साथ ही मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि जयललिता के चेन्नई के पॉश गार्डन आवास को संग्रहालय में बदला जाएगा।
Her(Jayalalithaa) Poes Garden residence in Chennai will be made into a memorial: Tamil Nadu CM E Palaniswami
— ANI (@ANI) 17 August 2017
गौरतलब है कि जयललिता की मौत के बाद जब शशिकला गुट ने अपने विश्वस्त पलानीसामी को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया तो पनीरसेल्वम गुट ने जयललिता की मौत के कारणों पर संदेह व्यक्त करते हुए इस मामले में जांच की मांग उठा दी। पनीरसेल्वम की इस मांग को काफी समर्थन भी मिला।
इससे पहले पलानीसामी गुट ने पनीरसेल्वम गुट की मांग पर शशिकला के भतीजे दिनाकरन के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पास किया था, जिसमें कहा गया था कि दिनाकरन द्वारा पार्टी में की गईं सभी नियुक्तियां अवैध हैं। इसे शशिकला को अलग-थलग करने की कोशिशों की तरह देखा जा रहा है ताकि दोनों गुटों के साथ आने का रास्ता साफ हो सके। अगर दोनों गुट साथ आते हैं तो पनीरसेल्वम उप-मुख्यमंत्री बन सकते हैं।