Advertisement
03 May 2015

हिंसक प्रदर्शन के बाद शामली जिले में अब हालात सामान्‍य

एक बार फिर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। रेल में तबलीग जमात के लोगों से हुई मारपीट के विरोध में हुए प्रदर्शन ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया था। गुस्‍साई भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर कब्ज़ा कर लिया और बीकानेर एक्सप्रेस पर पथराव की ख़बरें भी आईँ। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हवाई फायरिंग और आंसू गैस छोड़नी पड़ी। लेकिन फिलहाल जिले में हालात सामान्य हैं।

 

आसपास के जिलों में भी पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। रेलगाड़ियों में पुलिस बल की तादाद बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह सपा विधायक नाहिद हसन के नेतृत्व में भीड़ कांधला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठ गई और तबलीग जमात के लोगों से मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। शामली के डीएम व एसपी के आश्‍वासन के बावजूद भीड़ ने हटने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उग्र भीड़ ने कांधला रेलवे स्टेशन पर खड़ी हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस पर हमला बोल दिया। 

Advertisement

 

रेलवे और पुलिस स्‍टेशन पर उपद्रव 

एक तरफ पुलिस रेलवे स्टेशन पर को शांत करने में लगी थी उधर, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने शामली थाने पर धावा बोल दिया। थाने में तोड़फोड़ के बाद वहां खड़े दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। शामली के एसपी विजय भूषण ने बताया, 'शनिवार को विरोध प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र हो गया। गुट के लोगों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया, कुछ वाहनों को आग लगा दी और पत्थर भी फेंके। उग्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया।'

 

सोशम मीडिया पर छाया #Godharaagain

शामली में हुई घटना की गूंज सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। ट्विटर पर #Godharaagain यानी गोधरा दोबारा का मुद्दा छाया रहा। एसपी विजय भूषण ने बताया कि सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए अफवाहें या भड़काऊ बातें न फैलाई जाएं, इसके लिए इंटरनेट पर नजर रखी जा रही है। जनता से भी अपील है कि इस घटना को तूल न दें। दोषियों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शामली, मुजफ्फरनगर, पथराव, रेल, जमात, सांप्रदायिक तनाव, हिंसक प्रदर्शन
OUTLOOK 03 May, 2015
Advertisement