Advertisement
30 March 2018

बिहार में नहीं थम रही साम्प्रदायिक हिंसा, अब नवादा में तनाव

बिहार साम्प्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। समस्तीपुर, औरंगाबाद, नालंदा और मुंगेर के बाद अब नवादा से भी हिंसा की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर कुछ उपद्रवियों द्वारा एक मूर्ति खंडित करने की खबर के बाद एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई।

जल उठा बिहार

बिहार के नालंदा और समस्तीपुर जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प मामलों में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं सहित 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Advertisement

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बाजार में गत 27 मार्च को चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर दो समुदाय के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी में तीन मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गयी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 11 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। इसमें दो भाजपा के स्थानीय नेता हैं।

 विसर्जन के ‌लिए ले जा जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा पर एक समुदाय के कुछ शरारती तत्वों द्वारा चप्पल फेंकने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने रोसड़ा बाजार स्थित समुदाय के इबादतगाह पर पथराव किया तथा तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां पहुंचे दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार और समस्तीपुर नगर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार चतुर्वेदी पथराव की चपेट आकर जख्मी हो गये। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक और समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर हालात को काबू  किया। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया ‌कि स्थिति अब नियंत्रण में है और  इलाके में पुलिस गश्त जारी है। पूरे रोसड़ा शहर में धारा 144 लगा दी गयी है और जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। नालंदा जिला के सिलाव में हुए हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं।

गत बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प में दोनों ओर से किए गए पथराव में पुलिसकर्मी समेत दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इस मामले में सिलाव थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है जिसमें 74 नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं जबकि 1700 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Communal violence, Bihar, clashes, Nawada
OUTLOOK 30 March, 2018
Advertisement