14 April 2017
कांग्रेस की महिला नेता ने अजय माकन के खिलाफ मामला दर्ज कराया
google
रचना सचदेव ने अजय माकन के साथ-साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा और कांग्रेस नेता नेट्टा डीसुजा के खिलाफ भी तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में रचना ने आरोप लगाया है कि एमसीडी चुनाव के दौरान टिकट वितरण में हो रही गड़बड़ी के सिलसिले में उसने राहुल गांधी से मिलकर शिकायत की थी।
जिसके बाद से ही उन्हें परेशान किया जाने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में काफी धांधली की गई, सभी नेताओं ने अपने सगे-संबंधी रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया। जिसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें इसके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था।