Advertisement
02 August 2018

कमल हासन पर जयललिता को तानाशाह की तरह दिखाने का आरोप, शिकायत दर्ज

File Photo

अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले कमल हासन एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। एएनआई के मुताबिक, कमल हासन, तमिल बिग बॉस और विजय टीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि विजय टीवी पर प्रसारित होने वाले तमिल 'बिग बॉस 2' शो के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को तानाशाह की तरह बताया है।

बता दें कि कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' अगले हफ्ते रिलीज हो रही है और इस बीच कमल हासन जमकर अपनी फिल्‍म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म 'विश्वरूपम 2' इसी महीने 10 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म की थीम आतंकवाद और देशप्रेम है। फिल्म में कमल हासन ने न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और लेखक का रोल भी निभाया है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kamal Haasan, former CM, Jayalalithaa, tamilnadu
OUTLOOK 02 August, 2018
Advertisement