Advertisement
02 May 2021

बेकाबू कोरोना: तीन मई से सात दिन के लिए हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन, 10 मई तक रहेंगे प्रतिबंध

file photo

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच तीन मई सोमवार से हरियाणा में अगले सात दिन के पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 10 मई तक रहेगा। गृहमंत्री अनिल विज ने नए फैसले की घोषणा की। इससे पहले शुक्रवार को ही प्रदेश के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था।

हरियाणा में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 13588 नए मामले सामने आए जबकि रिकॉर्ड 125 संक्रमितों की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रिकवरी दर 78.70 फीसदी व मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत रही। गुरुग्राम व फरीदाबाद में संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही। प्रदेश में सक्रिय मरीज 102526 हो गए हैं।

गुरुग्राम में 4099, फरीदाबाद में 1751, सोनीपत 920, हिसार 897, अंबाला में 365, करनाल 740, पानीपत 549, रोहतक 348, रेवाड़ी 236, पंचकूला 446, कुरुक्षेत्र 211, यमुनानगर 333, सिरसा 409, महेंद्रगढ़ 526, भिवानी 312, झज्जर 264, पलवल 100, फतेहाबाद 291, कैथल 207, जींद 458, नूंह 105, चरखी दादरी में 21 नए मामले मिले हैं

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा में कोरोना कहर, हरियाणा लॉकडाउन, हरियाणा में वीकेंड लॉकडाउन, हरियाणा में कोरोना संक्रमण, कोविड 19 संक्रमण, Corona Kahar in Haryana, Haryana Lockdown, Weekend Lockdown in Haryana, Corona Transition in Haryana, Covid 19 Infection
OUTLOOK 02 May, 2021
Advertisement