Advertisement
29 December 2018

गाजीपुर में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस को बताया लॉलीपॉप कंपनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है और वहां काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गए हैं ।

मोदी ने गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने और राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, ‘वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वह अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार बदलते ही वहां अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं। लाठियां चलने लगी हैं और काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गए हैं।’

मोदी यहीं नहीं रूके, बल्कि कांग्रेस को ‘लॉलीपॉप’ कंपनी बता दिया। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था। ये सच्चाई समझिए, कर्नाटक में अभी-अभी कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनाई। लॉलीपॉप पकड़ा दिया था। कर्ज माफी का वायदा किया था।’

Advertisement

उन्होंने कहा कि लाखों किसानों का कर्ज माफ होना था लेकिन किया कितना? ‘बताउं... आप हैरान हो जाएंगे। लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया। वोट लिए गए और पिछले दरवाजे से सरकार बना ली गई। लेकिन दिया सिर्फ 800 लोगों को। ये कैसे वादे, ये कैसे खेल, किसानों के साथ कैसा धोखा हो रहा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए जो वादे किए जाते हैं और जो फैसले लिए जाते हैं, उनसे देश की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो सकता। ‘2009 के चुनाव से पहले क्या हुआ था, आप सभी उसके साक्षी हैं। 2009 के चुनाव के पहले भी ऐसे ही लॉलीपॉप पकड़ाने वालों ने कर्ज माफी का वादा किया था। देशभर के किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था।’

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां के किसानों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका कर्ज माफ हुआ। आपके खाते में पैसा आया क्या, आपको कोई मदद मिली क्या।’

मोदी ने कहा कि वादा किया, फिर सरकार बनी लेकिन किसानों को भुला दिया गया। उन्होंने भीड़ से सवाल किया, ‘लॉलीपॉप कंपनी पर भरोसा करोगे क्या? झूठ बोलने वालों और जनता से धोखा करने वालों पर भरोसा करोगे क्या? चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ गई है। आपके आशीर्वाद से एक दिन ऐसा आएगा, जब इन चोरों को सही जगह पर ले जाएगा।’

उन्होंने कहा कि तब किसानों पर छह लाख करोड़ रूपये का कर्ज था लेकिन सरकार बनने के बाद ड्रामेबाजी की गई और किसानों की आंख में धूल झोंकी गई। छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज था और माफ किए गए सिर्फ सात हजार करोड रुपये। जब सीएजी (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट आई तब पता लगा कि उसमें से भी बहुत बड़ी रकम ऐसे लोगों के घर में गयी जो ना किसान थे, जिन पर ना कर्ज था और जो ना ही कर्ज माफी के हकदार थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, 'Lollipop Company', no concern, for farmers, PM Modi
OUTLOOK 29 December, 2018
Advertisement