Advertisement
15 April 2021

पश्चिम बंगाल चुनाव में कोरोना का कहर, कांग्रेस उम्मीदवार की मौत

file photo

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कोरोना का कहर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक का गुरुवार को निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

मुर्शिदाबाद जिले के समसरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रेजाउल को बुधवार को जंगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद रात में उनकी हालत बिगड़ने के बाद कोलकाता के अस्पताल में रेफर किया गया। सूत्रों के मुताबिक सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया।

बता दें कि समसरगंज में चातवे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं। आठ चरण में होने वाले चुनावों में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और चार के और बाकी हैं। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ अन्य उम्मीदवारों को भी कोरोना संक्रमण होने की खबरे आ रही है।

Advertisement

वहीं बनर्जी द्वारा आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए बाहरी लोगों को लेकर आयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक, समसरगंज के कांग्रेस उम्मीदवार, कांग्रेस उम्मीदवार की मौत, West Bengal Assembly Election, Congress candidate Rezaul Haque, Congress candidate from Samasarganj, Congress candidate's death
OUTLOOK 15 April, 2021
Advertisement