Advertisement
03 May 2018

यूपी की जनता त्रस्त, योगी कर्नाटक चुनाव में व्यस्त: कांग्रेस

File Photo

उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-पानी में 50 लोगों की मौत होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे होने को लेकर कांग्रेस ने आज कटाक्ष किया और कहा कि ‘जनता त्रस्त है लेकिन योगी जुमले गढ़ने में व्यस्त हैं।' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उप्र में आंधी-पानी से जुड़ी खबर रिट्वीट करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता चाहे त्रस्त रहे लेकिन योगी कर्नाटक चुनाव में जुमले गढ़ने में व्यस्त हैं।’ योगी कर्नाटक में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में बुधवार रात आई तेज आंधी-पानी के कारण हुए हादसों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी तथा 38 अन्य घायल हो गये। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने आज यहां बताया कि कल रात सूबे में आए तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में 50 लोगों की मौत हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, uttar pradesh, cm, yogi adityanath, karnataka, up
OUTLOOK 03 May, 2018
Advertisement