Advertisement
20 December 2018

डीएम अवस्थी छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी, एएन उपाध्याय का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ के डीजीपी एएन उपाध्याय को हटा दिया गया है। अब डीएम अवस्थी छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी होंगे। गृह विभाग ने आज इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। डीएम अवस्थी 1986 बैच के आई पी एस अफसर हैं। पिछले दिनों हुए चार आईपीएस के फेरबदल में अवस्थी को एसीबी और ईओडब्ल्यू का चीफ बनाया गया था। आज ही उन्होंने अपना चार्ज भी ले लिया था। अब उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।

डीएम अवस्थी को हाउसिंग कारपोरेशन से मुक्त किया गया है। उनके पास नक्सल आपरेशन के साथ-साथ एसआईबी, एसीबी और इओडब्ल्यू का भी चार्ज होगा।

वहीं 1985 बैच के आईपीएस एएन उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक का जिम्मा दिया गया है।

Advertisement

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री बघेल ने ईओडब्ल्यू और एसीबी के महानिदेशक मुकेश गुप्ता से प्रभार लेकर डीएम अवस्थी को दे दिया था। गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress govt, removes, A N Upadhyay, Chhattisgarh DGP
OUTLOOK 20 December, 2018
Advertisement