Advertisement
05 August 2018

शिवराज के बयान पर कांग्रेस नेता कमलनाथ का तंज, सीएम डमरू बजाते रहते हैं, क्या जवाब दूं?

File Photo

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुद को मदारी बताए जाने पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ऐसे ही डमरू बजाते रहते, इसका क्या जवाब दूं।  इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद को विकास करने वाला मदारी बताया था।

एएनआई के मुताबिक, कमलनाथ ने इसके जवाब में कहा, 'मुख्यमंत्री जी ऐसे डमरू बजाते हैं, उसमें उन्हें अमेरिका की रोड एमपी में दिखती है। डमरू बजाते हैं, हमारे किसान आत्महत्या करते हैं। डमरू बजाते हैं, एमपी बलात्कार में सबसे आगे है तो ऐसे डमरू तो ये बजाते ही रहते हैं तो मैं इसका क्या जवाब दूं।'

इससे पहले कमलनाथ के ही आरोपों जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था, 'हां, मैं मदारी हूं। मैं ऐसा मदारी हूं, जो डबरू बजाता है तो बिजली बिल जीरो हो जाता है। मैं मदारी हूं, जो गरीबों के लिए घर बनाता है। बच्चों की फीस भरता है। मैं वह इंसान हूं, जो मध्य प्रदेश का विकास चाहता हूं।'

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर मनमानी घोषणाएं करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चौहान को एक-दो नहीं बल्कि गरीबों का 14 साल का बिजली बिल माफ करना चाहिए। वह युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रहे हैं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, kamalnath, madhya pradesh, cm, shivraj chauhan, madari, damru
OUTLOOK 05 August, 2018
Advertisement