Advertisement
22 March 2017

कोयलांचल में कांग्रेस नेता पर दागी 36 गोलियां

google

कांग्रेस नेता नीरज सिंह पूर्व विधायक सूरजदेव सिंह के भतीजा एवं झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के चचेरे भाई थे। मूल रूप से यह परिवार बलिया के गोनिया छपरा का रहनेवाला है। नीरज के पिता राजन सिंह पूर्व विधायक सूरजदेव सिंह के भाई थे।

हत्याकांड को लेकर राजनीति शुरू हो गई है और पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने इसे एक राजनीतिक हत्या करार देते हुए आरोप लगाया है कि विधायक संजीव सिंह ने नीरज की हत्या कराई है।

हमले के बाद सेंट्रल अस्पताल पहुंचे एसएसपी मनोज रतन चोथे को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। परिजनों ने उन्हें धक्का दिया और वे आईसीयू में नहीं पहुंच सके। बाद में दूसरे गेट से उन्हें प्रवेश कराया गया। घटना के बाद पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है। स्टेशन रोड को छोड़ शहर की अन्य दुकानें बंद हो गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: धनबाद, कोयलांचल, नीरज सिंह, हत्‍या, गोलियां, firing, koylanchal, neeraj singh, murder, dhanbad
OUTLOOK 22 March, 2017
Advertisement