खट्टर सरकार में जूतियों में दाल बंट रही है: रणदीप सुरजेवाला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में कहा कि प्रदेश के मंत्रिमंडल में फूट के चलते इन दिनों जूतियों में दाल बंट रही है और प्रदेश सरकार के मंत्री सबका साथ सबका विकास की बजाय प्रदेश का विनाश और खुद का विकास करने में लगे हैं। वह शनिवार को हरियाणा के तावड़ू में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार के हालात तो यह हो गए हैं कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की उनके मंत्री नहीं सुनते, मंत्रियों की विधायक नहीं सुनते और विधायकों की अफसर नहीं सुन रहे हैं। जिससे प्रदेश के हालात काफी खराब हो गए हैं। अपनी गलत नीतियों व वायदाखिलाफी के कारण पहले ही सरकार हाशिए पर आ चुकी है और प्रदेश की जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तो हालात यह हो गए हैं कि भाजपा के विधायक व एमपी भाजपा से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की थ्योरी आम जनता की तकलीफों को दूर करना नहीं, बल्कि लोगों को आपस में लड़वाने की है। वह लोगों को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है। गुजरात में पहले बीजेपी ने ऐसा ही किया और अब हरियाणा में भी जातियों को बांटने का काम कर रही है। भारत बंटवारे के समय से ही सोहना तावडू इलाके में कभी भी कोई जातिगत दंगा फसाद नही हुआ लेकिन आज खट्टर सरकार के 4 साल के शासनकाल में 4 बार हरियाणा को दंगा फसाद की दलदल में फंसा दिया है। लगभग 36 लोगों की मौतें और करोड़ों की सम्पतियों को नुकसान पहुंचाने का काम खट्टर सरकार ने किया है।
सुरजेवाला ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि सरकार ने किसानों कि सरसों को 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदने का वायदा किया था, लेकिन अब भी किसानों की सरसों 3200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रही है। यह किसानों के साथ सरासर धोखा है। वहीं सरसों की सरकारी खरीद में कई शर्तें और थोप दी हैं, जिसके अंतर्गत 25 क्विंटल से अधिक सरसों नहीं खरीदी जा रही, किसानों को अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक का अकाऊंट नंबर जैसी अड़चने भी डाल दी गई हैं। वास्तव में यह सरकार केवल किसानों को परेशान करने के लिए ही बनी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राज में जौ 1500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी थी, लेकिन आज किसानों की जौ 1200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। बाजरा कांग्रेस राज में 515 रुपये प्रति क्विंटल बिका, लेकिन इस सरकार में किसानों का बाजरा 450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है।
कांग्रेसी नेता सतबीर गुर्जर द्वारा आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में महिला व पुरूष पहुंचे। रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान के प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह फौगाट सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।