Advertisement
07 July 2018

यूपी में प्रवक्ताओं की परीक्षा के बाद मीडिया टीम घोषित, भाजपा में अभी इंतजार

file photo

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने प्रवक्ताओं की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद अब मीडिया टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कुल 14 प्रवक्ता रखे गए हैं। कुछेक को छोड़कर पुराने प्रवक्ताओं को टीम में जगह दी गई है। हालांकि प्रदेश भाजपा में नई मीडिया टीम की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ताओं की सूची में राजीव बक्शी, हिलाल नकवी, ओंकारनाथ सिंह, अशोक सिंह, शुचि विश्वास, जीशान हैदर, उमाशंकर पांडेय, शैफ अली नकवी, अनूप पटेल, अंशू अवस्थी, मुकेश सिंह चौहान, तनुज पुनिया, विशाल राजपूत, सचिन रावत को जगह दी गई है।

इसके अलावा इनपुट डिवीजन में सुबोध श्रीवास्तव, प्रो. अजीत पांडेय, डॉ. मंजू और मंसूर अली और विशेष आमंत्रण में वीरेंद्र मदान, अमर नाथ अग्रवाल, द्विजेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र राजपूत को जगह दी गई है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के तौर पर डॉ़ महेंद्र नाथ पांडेय को करीब एक वर्ष का समय हो गया है। इसके बाद से ही नए मीडिया टीम को लेकर सूची आने के बारे में कयास कई बार लगाए गए, लेकिन सूची किन्हीं कारणों से जारी नहीं हो सकी। जिस कारण मीडिया टीम में कार्यरत पदाधिकारियों को कई बार निराशा हाथ लगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress media team, announced, after examining, spokespersons, in UP, Wait, in the BJP
OUTLOOK 07 July, 2018
Advertisement