Advertisement
16 May 2021

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का 46 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना से थे संक्रमित

file photo

कांग्रेस के युवा सांसद राजीव सातव का कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा “निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज...राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त । जहाँ रहो, चमकते रहो।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजीव सातव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि मुझे अपने दोस्त राजीव सातव को खोने का दुख है वो विशाल क्षमता वाले नेता थे, जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप दिया था। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

Advertisement

कोरोना संक्रमित होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातव का पिछले कुछ दिनों से पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजीव सातव, कोरोना, कांग्रेस के युवा सांसद, कोरोना से निधन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, राहुल गांधी, Rajiv Satav, Corona, young Congress MP, died of Corona, Randeep Singh Surjewala, Rahul Gandhi
OUTLOOK 16 May, 2021
Advertisement