Advertisement
25 August 2016

कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे पर सभी पक्षों से बातचीत की वकालत की

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के किसी भी व्यक्ति ने एक माह से भी ज्यादा समय से उबल रहे कश्मीर में शांति की अपील नहीं की है। आजाद ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि गृहमंत्री सिर्फ राजनीतिक दलों के साथ ही बातचीत नहीं करेंगे। वहां अन्य लोग भी हैं। मुख्यधारा से इतर के राजनीतिक दल और अन्य पक्षकार भी हैं। उन्हें छात्रों, मजदूर संघों और विभिन्न समुदायों के साथ बातचीत करनी चाहिए। वहां शांति स्थापित होनी चाहिए।

 आजाद ने कहा, उन्हें शांति के लिए अपील भी करनी चाहिए। मैंने संसद के अंदर या बाहर या कश्मीर में किसी भी मंत्री को या प्रधानमंत्री को शांति की अपील करते हुए नहीं देखा है। इसी बीच, जदयू ने कहा कि यहां प्रमुख सवाल यह है कि गृहमंत्री जो बातें कर रहे हैं, उसे आगे ले जाने के लिए वे कितना प्रयास करते हैं?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कश्मीर, वार्ता, राजनीतिक दल, छात्र
OUTLOOK 25 August, 2016
Advertisement