Advertisement
24 January 2018

कर्नाटक: भाजपा विधायक के बोल- अल्लाह और भगवान राम के बीच होगा अगला चुनाव

File Photo.

कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक पर धार्मिक आधार पर द्वेष बढ़ाने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पीटीआई के मुताबिक, विधायक ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि यह राम और अल्लाह के बीच का चुनाव है।

कर्नाटक की करकला सीट से बीजेपी विधायक सुनील कुमार ने बंटवल में होने वाले एक आगामी चुनाव के दौरान भाषण देते हुए कहा, 'यह चुनाव हिंदू भगवान और मुस्लिम खुदा के बीच का चुनाव है। यह श्रीराम और अल्लाह के बीच का चुनाव है। अब हिंदू यह तय करें कि क्या अल्लाह जीतते हैं या फिर श्रीराम के दोस्त जीतते हैं।'

Advertisement

इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से राजेश नायक और कांग्रेस की तरफ से बी रामनाथ राय ही प्रमुख प्रत्याशी हैं। विधायक सुनील ने दावा करते हुए कहा, 'कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ ने यह कहा था कि वह 6 बार से अल्लाह के आशीर्वाद से ही बंटवल से जीत रहे हैं। अब यह मामला बीजेपी-कांग्रेस के बीच का नहीं है। अब आपको तय करना है कि आप अल्लाह को चुनते हैं या ऐसे व्यक्ति को जो राम को मानता हो।'

वहीं कांग्रेस के विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चर्चा इस विषय पर होनी चाहिए कि मैंने अपने क्षेत्र के लिए क्या काम किया है। बीजेपी हमेशा से ही कट्टरता को सपॉर्ट करती है, उन्हें (सुनील) को इस तरह से नहीं बोलना चाहिए था। उनके बयान का क्या मतलब है। हम तो गांधीजी द्वारा कहे गए 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' में विश्वास करते हैं। हमारा संविधान यह स्पष्ट करता है कि चुनाव बगैर धार्मिक हस्तक्षेप के संपन्न होना चाहिए।'

वहीं अभिनेता प्रकाश राज ने इस मामले में कहा, 'दक्षिण कन्नड़ कर्नाटक के एक कांग्रेसी मंत्री ने वोटरों को लुभाने के लिए कहा कि वे अल्लाह के आशीर्वाद से चुनाव जीत रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता ने और नीचे गिरते हुए कहा कि अगला चुनाव अल्लाह और भगवान के बीच का है। क्या आप दोनों भगवान की नीलामी बंद करते हुए विकास तथा असली मुद्दों की बात करोगे।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Contest between Allah, Lord Rama, Bantwal seat, BJP MLA, karnataka election
OUTLOOK 24 January, 2018
Advertisement