Advertisement
13 May 2021

कोरोना का कहर- बिहार में अगले 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 25 मई तक रहेगी पाबंदियां

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है। गुरूवार को इसकी घोषणा कर दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए 25 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा, " आज सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई।" 

आगे नीतीश कुमार ने कहा, " लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।"

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Coronavirus, Bihar, Lockdown Extended till 25 May
OUTLOOK 13 May, 2021
Advertisement