Advertisement
03 March 2018

विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा, नगालैंड में BJP सरकार बनाने की ओर, मेघालय में त्रिशंकु

आज पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों त्रिपुरा, मेघालय औऱ नगालैंड के चुनाव नतीजे आएंगे। तीन पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए डाले गए मतों की आज कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

तीनों विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं और तीनों ही राज्यों में अलग अलग कारणों के चलते 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। त्रिपुरा में माकपा प्रत्याशी की मौत हो गई। मेघालय में एक राकांपा प्रत्याशी एक विस्फोट में मारा गया। इन कारणों के चलते त्रिपुरा और मेघालय में एक एक सीट पर चुनाव रद्द करना पड़ा।

नगालैंड में पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो एक सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं, त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ। नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान हुआ।

Advertisement

त्रिपुरा के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तापस राय ने बताया कि सभी आठ जिलों के 20 उप संभागों में 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 59 मतगणना कक्षों में मतों की गिनती चल रही है। राय ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिणाम आने की शुरूआत करीब पांच घंटे में हो सकती है।

नगालैंड में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के 17 केंद्रों में 349 मेजों में मतों गिनती की व्यवस्था की गई है। राज्य के अतिरिक्त सीईओ एन मोआ अइर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि नगालैंड में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में मतगणना की जा रही है।

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि सभी 13 मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को और नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ सीपीएम और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं मेघालय और नगालैंड में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी यहां अपनी विजयी पताका लहराने में कामयाब होती है या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Counting of votes, begins for Tripura, Meghalaya, Nagaland, assembly elections
OUTLOOK 03 March, 2018
Advertisement