Advertisement
12 November 2020

कोरोना वायरस: दिल्ली में पहली बार एक दिन में आए 8000 से अधिक नए मामले, 85 लोगों की हुई मौत

पीटीआइ

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है और बुधवार को इसके संक्रमण के रिकॉर्ड 8,593 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या 4.60 लाख के करीब पहुंच गयी। इससे पहले मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक 7,830 मामले सामने आये थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सर्वाधिक नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,59,975 हो गई। नये मामलों में वृद्धि के बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। इस दौरान 7,264 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 4,10,118 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.16 प्रतिशत पर आ गयी।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 85 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,228 हो गयी है। इससे पहले मंगलवार को भी सर्वाधिक 83 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी थी।

Advertisement

चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर आज 42,629 पहुंच गयी।

गौरतलब है कि राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या चार हजार को पार कर 4016 हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजधानी दिल्ली, एक दिन में, कोरोना के रिकॉर्ड, 8593 नए मामले, 85 की मौत, Covid-19, Delhi, Touches, New HIgh, Records, Over 8000 Cases, In One Day
OUTLOOK 12 November, 2020
Advertisement