इस राज्य के कर्मचारियों की सैलरी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिटायरमेंट की उम्र को भी बढ़ाया गया
तेलंगाना सरकार ने अपने 9 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को कोरोना महामारी के बीच बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन में 30प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाने की बात कही है। ये बढ़ोतरी एक अप्रैल से होगी। इतना ही नहीं तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को भी बढ़ाकर 58 से 61 साल करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को विधानसभा में ये घोषणा की है।
ये फैसला मई 2018 में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सी आर बिस्वाल की अध्यक्षता में बनाए आयोग के सुझावों के आधार पर लिया गया है। तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी साल 2014 में हुई थी, जब तेलंगना को नया राज्य बनाया गया था। उस वक्त राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में 43 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी।
मुख्यमंत्री केसीआर ने ये माना है कि कोरोना महामारी की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है और इसलिए वेतन वृदि्ध में देरी हुई। उन्होंने कहा कि ये वेतन वृद्धि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगी चाहे वो किसी भी श्रेणी में हों।