11 May 2022
राजधानी दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1000 से भी कम आए नए मामले
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि इस मरीज की मौत भी हो गई। बीते 24 घंटे में 1238 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 970 नए मामले आए हैं। इस दौरान कोरोना की संक्रमण दर 3.4 फीसदी दर्ज की गई, जोकि 10 मई को 4.3 फीसदी दर्ज हुई थी। दिल्ली में इस समय कुल 5202 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 161 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1118 नए मामले दर्ज किए गए थे और कोरोना की संक्रमण दर 4.3 फीसदी थी।