राजधानी दिल्ली में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, 1375 नए मरीज मिले, सक्रिय मामले 3600 के पार
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे लोगों की बीच भय का माहौल बन गया है, अब आलम यह हो गया है कि एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।
विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई। मृतकों की कुल तादाद 26,223 है।
वहीं, कल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक हजार का आंकड़ा पार कर गए थे। मंगलवार को कोरोना के 1118 मरीज सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी। जबकि संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 500 लोगों ने कोरोना को मात दे दी थी। तब, एक्टिव मरीजों की संख्या 3177 थी।
देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,792 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.12 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,089 की बढ़ोतरी हुयी है। संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है।