राजधानी दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1,652 नए मामले, 8 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को यानी आज कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1,652 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस दौरान संक्रमण दर 9.92 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को आए इन नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,86,739 हो गई और अब तक 26,392 मरीज संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 917 नए मामले सोमवार को किए गए 4,775 नमूनों के परीक्षण में सामने आए। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 14.57 फीसदी दैनिक संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए थे, जबकि आठ मरीजों की संक्रमण के मौत हो गई थी।
#COVID19 | Delhi reports 1,652 new cases, 1,702 recoveries, and 8 deaths in the past 24 hours.
Positivity Rate at 9.92%
— ANI (@ANI) August 17, 2022
Active cases at 6,809 pic.twitter.com/73lKinTqMO
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटों में कोरोना के 836 नए मामले सामने आए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,74,365 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,174 हो गई है। वहीं, राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 332 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यानी आज आंकड़े जारी कर बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,062 नए मामले सामने आए हैं जो कि बीते दिन की तुलना में 249 अधिक हैं। वहीं इस दौरान 36 मरीजों की जान चली गई। बता दें एक दिन पहले आंकड़े में 8,813 मामले सामने आए थे और 29 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,05,058 हो गई है जो कि कल की तुलना में 6,194 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,27,134 लोगों की मौत हो गई है।