22 April 2017
जम्मू-कश्मीर: 9 साल की बच्ची समेत 5 लोगों पर कथित गौरक्षकों का हमला
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, घटना राज्य के रियासी जिले की है। तलवेरा इलाके में जब एक बंजारा परिवार अपने मवेशियों के साथ जा रहा था, तब कथित गौरक्षकों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों का कहना है कि हमलावर उनकी गाय, भेड़ और बकरियां भी ले गए।
मारपीट में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में 9 साल की बच्ची भी शामिल है जिसे काफी चोट लगी है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पांच हमलावर की पहचान भी हो चुकी है। लेकिन ताजा जानकारी मिलने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रमुख एसपी वैद ने बताया कि हमलावर गुंडाेें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।