Advertisement
19 October 2016

भाजपा का राज : एमपी में बढ़ रहे अपराध पर मोदी सरकार ने दिया शांत राज्‍य का तमगा

google

 

मध्‍यप्रदेश में दुष्कर्म के साथ शिशु हत्या के सबसे ज्यादा मामले वर्ष 2015 में हुए। महिलाओं की अनैतिक तस्करी के मामले में पिछले एक साल में चार गुना बढ़े। महिलाओं पर होने वाले 20 अपराधों में से दस अपराधों में क्राइम रेट बढ़ा। गांजा, इफेड्रीन और काफी हद तक अफीम के मामलों में पंजाब तक को पीछे छोड़ा। आर्म्‍स एक्‍ट के मामलों में शीर्ष राज्यों में यह शामिल है। यहां पिछले साल 9773 मामले दर्ज हुए।

मध्यप्रदेश के शांत राज्य होने के कुछ कारण है जैसे उसके पास इंटरनेशनल बिजनेस लाइसेंस (आईबीएल) नहीं है। ये लाइसेंस उन राज्यों को मिलता है, जो विदेशों से सीधे हथियार खरीद सकते हैं। जो शांत राज्य होते हैं,वे बीएसएफ के जरिए हथियार खरीद पाते हैं। एमपी सरकार ने पिछले महीनों में आईबीएल के लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।

Advertisement

शांत राज्य की सूची में शामिल राज्यों को देश में भी हथियार खरीदने में प्राथमिकता नहीं मिलती है। यदि मप्र को कोई हथियार खरीदना है और ग्वालियर या कोलकाता स्थित आर्म्‍स फैक्टरी के पास उसी वक्त जम्मू-कश्मीर या यूपी से कोई मांग आ जाए तो पहले वो उसे सप्लाई करेगा। इसका सीधा मतलब है सामान्य हथियारों की खरीदारी के लिए भी प्रदेश को लंबे इंतजार से गुजरना पड़ता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एनसीआरबी, आंकड़ा, मध्‍यप्रदेश, अपराध, भाजपा, मोदी सरकार, ncrb, data, bjp, mp, modi government
OUTLOOK 19 October, 2016
Advertisement