नायडू के बदले तेवर, कहा- 'तीन तलाक बिल का विरोध करने वाला मैं पहला व्यक्ति था'
एनडीए से अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के तेवर बदले नजर आ रहे हैं। नायडू बोले, ' तीन तलाक के विरोध में बोलने वाली टीडीपी थी न कि वाईएसआरसीपी थी। मैंने भाजपा नेतृत्व को कहा था कि तीन तलाक का अपराधीकरण करना ठीक नहीं है। मैं पहला व्यक्ति था, जिसने तीन तलाक बिल का विरोध किया।'
It was TDP and not YSRCP who responded on #TripleTalaqBill. I told BJP leadership that criminalization of triple talaq was not correct. I was the first to oppose it: AP CM N Chandrababu Naidu addressing TDP minority wing members pic.twitter.com/OI6nkkTtpF
— ANI (@ANI) March 19, 2018
एक तरफ टीडीपी लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायडू ने टीडीपी अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्यों के समक्ष मुस्लिम समुदाय पर अपना पक्ष रखा। अमरावती में मोर्चे को संबोधित करते हुए नायूड ने कहा, 'आपने हमेशा टीडीपी का सहयोग किया है, लेकिन जब हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया तो आप खुश नहीं थे, लेकिन हम मुसलमानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।'
उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य के साथ न्याय नहीं किया। चार साल इंतजार करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।पिछले बजट में भी आंध्र की अनदेखी की गई। बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य देने की मांग पूरी न होने पर चंद्रबाबू नायडू ने मोदी कैबिनेट से पहले अपने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा करा दिया और बाद में टीडीपी एनडीए से अलग हो गई। संसद में टीडीपी लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रही है, यहां तक कि अब टीडीपी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, जिसे कई विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है.