एक दिन में 12 सीआरपीएफ जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 47 संक्रमित; सब-इंस्पेक्टर की मौत
केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के एक दिन में 12 जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। इससे पहले दिन में 55 वर्षीय जवान की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई। ये जानकारी सीआरपीएफ अधिकारी की तरफ से मंगलवार को दी गई। सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले अर्धसैनिक बलों में यह पहली मौत है। करीब 10 लाख जवान अर्धसैनिक बल में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक अब तक कोरोना के 3,108 मामले आ चुके हैं जबकि 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के 31 वीं बटालियन में थे तैनात
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जवान दिल्ली के 31 वीं बटालियन में तैनात थे। इस बटालियन के कम से कम 23 अन्य कर्मियों को कोरोनो संदिग्ध के आधार पर भर्ती कराया गया है। क्योंकि, अन्य सहयोगी भी इसके संपर्क में आए थे।
तीन पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत
वहीं, महाराष्ट्र में अब तक तीन पुलिस कर्मी की मौत हो चुकी है। वर्ली इलाके में रहने वाले मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत ने पिछले दिनों मुंबई के नायर अस्पताल दम तोड़ दिया था। इसके अलावा 54 साल के कॉन्स्टेबल शिवाजी नारायण सोनावणे ने भी कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी। शिवाजी नारायण सोनावणे कुर्ला ट्रैफिक डिवीजन में तैनात थे। साथ ही इलाज के दौरान पुलिस कॉन्सटेबल संदीप महादेव सुर्वे ने भी दम तोड़ दिया।