Advertisement
16 June 2017

कश्मीरियों के लिए आज से हेल्पलाइन सेवा शुरु करेगी सीआरपीएफ

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक एम. दिनाकरन ने आईएएनएस से कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर 14411 चौबिसों घंटे काम करेगा व लोगों को चिकित्सा आपातकाल व प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं में भी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि देशभर में मौजूद कश्मीरी नागरिकों के लिए मददगार एक सेवा का जरिया है। संकट में सहायता करने के अलावा हेल्पलाइन करियर काउंसिलिंग में मदद करेगी। यह सीआरपीएफ की खेलकूद गतिविधियों व अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के लिए काउंसिलिंग भी करेगी।

सीआरपीएफ के अनुसार, यह नशीली दवाओं के पीड़ितों की काउंसिलिंग, पर्यटन संबंधी जरूरी सूचना खास तौर से वैष्णव देवी व अमरनाथ यात्रियों को देगी। यह महिला सुरक्षा के कॉल पर भी कार्रवाई करेगी।

गौरतलब है कि इस हेल्पलाइन का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा करेंगे। इस दौरान 3.13 लाख के मजबूत बल वाले 47 बटालियन कश्मीर घाटी में तैनात हैं, जो कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के जरिए लोगों में विश्वास बहाली का प्रयास करेंगे।

Advertisement

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कश्मीरी, हेल्पलाइन सेवा, शुरु, सीआरपीएफ, CRPF, launch, helpline, Kashmiris
OUTLOOK 16 June, 2017
Advertisement