Advertisement
26 September 2021

चक्रवात 'गुलाब' का लैंडफॉल आज, मचा सकता भारी तबाही, बंगाल-ओडिशा-आंध्र में भारी बारिश की संभावना; कई जिले हो सकते प्रभावित

File Photo

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' आज लैंडफॉल करेगा। इसको लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। इन दोनों राज्यों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। दोनों राज्यों के कई जिलों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में ओडीआरएफ की टीम भेजी गई है साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया है।

शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर उससे निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

तूफान की वजह से बंगाल के कई हिस्सों में, कोलकाता, हावड़ा, मिदनापुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश की आशंका है।

Advertisement

इस तूफान के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तट से आज रविवार की शाम को 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की संभावना है। इसकी अधिकतम गति 95 किलोमीटर तक होने का अनुमान बताया गया है। इसकी वजह से इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है। तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जबकि ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों के प्रभावित होने की आशंका है।

बयान के मुताबिक यह सुनिश्चित किया गया है कि कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने दोनों राज्यों में अपनी 18 टीमें तैनात की है और अन्य को तैयार रखा है। सेना और नौसेना के बचाव दल को भी उनके पोतों और विमानों के साथ तैनात किया जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cyclone Gulab, Odisha, Andhra Pradesh, West Bengal, brace for storm, heavily rain, NDRF, SDRF, चक्रवात तूफान गुलाब, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, भारी बारिश की आशंका
OUTLOOK 26 September, 2021
Advertisement