Advertisement
03 October 2015

अखलाक के परिवार को वायुसेना क्षेत्र में बसाने पर विचार

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने दादरी के बिसाहड़ा गांव में गौमांस खाने की अफवाह के कारण एक वायुसेनाकर्मी के पिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि यह बहुत दुखद हादसा है। उन्होंने गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि दुख की इस घड़ी में वायुसेना अपने कर्मी के साथ खड़ी है। उन्होने एेसी घटनाओं को अस्वीकार्य करार देते हुए कहा कि वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद सरताज और उनके परिवार के संपर्क में हैं और मैं भी वायुसेना कर्मी सरताज और उसके परिवार से मिलने का प्रयास कर रहा हूं। परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राहा ने कहा कि हम इस परिवार को किसी वायुसेना इलाके में ले जाने पर भी विचार कर रहे हैं। 

वायुसेना प्रमुख राहा ने वायुसेना दिवस से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना या हादसा कहूंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वायुसेना के एक कर्मी के परिवार में मौत हुई है। हम परिवार के साथ संपर्क में हैं। राहा ने कहा, सुरक्षा की जो जरूरत है, हम उन्हें दे रहे हैं। हम उन्हें वायुसेना के किसी इलाके में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। हम उनके साथ हैं और हमारे लोग परिवार का सहयोग कर रहे हैं।

अखलाक के बड़ा बेटा सरताज फिलहाल चेन्नई में तैनात हैं। गौमांस खाने की अफवाह के कारण बीते दिनों सरताज के पिता अखलाक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना में अखलाक के छोटे बेटे दानिश गंभीर रूप से घायल हैं,जिनका इलाज अभी चल रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दादरी, वायुसेना, अखलाक, वायुसेना प्रमुख, अरुप राहा, गौमांस, सांप्रदायिकता, Dadri, Airforce, Akhlaq, Air Chief Marshal, Arup Raha, Beef, Communalism
OUTLOOK 03 October, 2015
Advertisement