Advertisement
03 June 2017

अब अशुद्धियां साफ करने के लिए दलित संगठन देगा सीएम योगी को 16 फीट लंबा साबुन

दरअसल, डेक्कन हेराल्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि योगी के मुसहर बस्ती का दौरा करने से पहले जिला अधिकारियों ने बस्ती के लोगों को साबुन-शैम्पू बांटे थे। साथ ही, उन लोगों को नहाने और सेंट लगाने की सलाह भी दी थी। इसी बात का विरोध करने के लिए इस दलित समुदाय ने योगी आदित्यनाथ को साबुन भेंट करने का फैसला लिया है।

गुजरात के एक दलित संगठन डॉ. अंबेडकर वचन प्रतिबद्धता समिति ने यह दावा किया कि यह कोई छोटा-मोटा साबुन नहीं होगा बल्कि यह 16 फीट लंबा साबुन होगा। सीएम योगी को देने के लिए खास तौर पर यह 16 फीट का साबुन बनवाया जाएगा।

योगी के मुसहर बस्ती के दौरे से पहले हुए इस मामले के विरोध में संगठन ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ का यह व्यवहार जातीवादी है। संगठन के किर्ती राठौड़ और कांतिलाल परमार ने कहा कि उन्हें अपनी अशुद्धियों को साफ करने की जरूरत है।

Advertisement

गौरतलब है कि किर्ती और कांतिलाल दोनों की अहमदाबाद स्थित एनजीओ नवसर्जन से जुड़े हैं जो दलित अधिकारों की बात करता है। उन्होंने बताया कि यह साबुन अहमदाबाद में डिसप्ले के लिए 9 जून को लगाया जाएगा। इसके अलावा किर्ती और कांतिलाल का दावा है कि साबुन को दलित समाज की वाल्मीकि की एक महिला तैयार करेंगी। वहीं, दोनों ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि क्यों साबुन की लंबाई 16 फीट की होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दलित संगठन, सीएम योगी, अशुद्धियां, साफ करना, भेंट, 16 फीट लंबा, साबुन, Dalit organization, gifted, 16 feet long, soap, CM Yogi
OUTLOOK 03 June, 2017
Advertisement