14 October 2016
भाजपा राज: ठुमके लगा नोट बरसाने पर थानेदार लाइन अटैच,मंत्री पुत्र पर एक्शन नहीं
google
राज्य के बैकुंठपुर जिले में श्रम एवं खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े के बेटे ने नाच गाने का आयोजन किया था। जहां तड़क भड़क के साथ लड़कियों के डांस पर लोग काफी झूमे। मंत्री के बेटे ने भी जमकर ठुमके लगाए। नोट बरसाए। बेटे के गनमैन ने खुशी में गोलियां भी दागी।
उपस्थित थानेदार ने भी लापरवाही दिखाते हुए डांस किया और नोट बरसाए। मामले का जब वीडियाेे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थानेदार को लाइन अटैच कर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। रजवाड़े के बेटे पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Advertisement
स्थानीय अखबारों में खबर छपने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहींं की। इन सबके बाद मंत्री रजवाड़े ने जो बयान दिया वह और अचंभित करने वाला है। उनका कहना था कि नाच गाने के ऐसे कार्यक्रमों में गोली चलाने का फैशन है। इसका विरोध नहीं करना चाहिए।