Advertisement
24 January 2018

नच बलिए और झलक दिख ला जा में हिस्सा ले चुके डांसर ने लूटी पिज्जा शॉप, अरेस्ट

डांस इंडिया डांस, नच बलिए और झलक दिख ला जा जैसे मशहूर डांस के कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुका एक शख्स पिज्जा कंपनी की लूट के आरोप में पकड़ा गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीते 11 दिसम्बर को द्वारका सेक्टर 12 की डोमिनोज पिज्जा के मैनेजर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि कुछ लोग वहां से साढ़े तीन लाख रुपये लूट ले गए। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर और जांच शुरू की। इस दौरान राम नाम का एक शख्स पकड़ा गया। राम ने पूछताछ में बताया कि लूट में उसके 3 और लड़के शामिल थे,जिसमें एक डांसर है।

पुलिस ने जाल बिछाया और 22 जनवरी को द्वारका मोड़ इलाके से अदनान और उसके एक साथी विजय को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पुलिस का कहना है द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक पिज्जा आउटलेट में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

अदनान ने डांस इंडिया डांस,नच बलिए और झलक दिख ला जा जैसे बड़े टीवी डांस शो में भी भाग लिया लेकिन वहां वो विजेता नहीं बन सका। इसके बाद 2014 में उत्तराखंड में हुए डांस कॉम्पटीशन में उसे मिस्टर उत्तराखंड के खिताब से नवाजा गया। उसने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जिसमें वो अपने डांस के वीडियो डालने लगा। उसे एक डायरेक्टर ने हिंदी मूवी के लिए भी ऑफर किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 24 January, 2018
Advertisement