नच बलिए और झलक दिख ला जा में हिस्सा ले चुके डांसर ने लूटी पिज्जा शॉप, अरेस्ट
डांस इंडिया डांस, नच बलिए और झलक दिख ला जा जैसे मशहूर डांस के कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुका एक शख्स पिज्जा कंपनी की लूट के आरोप में पकड़ा गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीते 11 दिसम्बर को द्वारका सेक्टर 12 की डोमिनोज पिज्जा के मैनेजर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि कुछ लोग वहां से साढ़े तीन लाख रुपये लूट ले गए। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर और जांच शुरू की। इस दौरान राम नाम का एक शख्स पकड़ा गया। राम ने पूछताछ में बताया कि लूट में उसके 3 और लड़के शामिल थे,जिसमें एक डांसर है।
पुलिस ने जाल बिछाया और 22 जनवरी को द्वारका मोड़ इलाके से अदनान और उसके एक साथी विजय को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक पिज्जा आउटलेट में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
अदनान ने डांस इंडिया डांस,नच बलिए और झलक दिख ला जा जैसे बड़े टीवी डांस शो में भी भाग लिया लेकिन वहां वो विजेता नहीं बन सका। इसके बाद 2014 में उत्तराखंड में हुए डांस कॉम्पटीशन में उसे मिस्टर उत्तराखंड के खिताब से नवाजा गया। उसने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जिसमें वो अपने डांस के वीडियो डालने लगा। उसे एक डायरेक्टर ने हिंदी मूवी के लिए भी ऑफर किया था।