Advertisement
15 June 2017

दार्जिलिंग में जीजेएम ऑफिस पर छापेमारी के बाद उग्र हुए समर्थक, गाड़ियों में लगाई आग

एएनआई के मुताबिक, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग और दूसरे कई कार्यकताओं के घर पुलिस की छापेमारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई जगह तोड़-फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया जिसमें एक मीडिया की भी गाड़ी थी। बिमल गुरुंग के कई समर्थकों ने बेकाबू होकर कलिमपोंग जिले के पेडोंग थाने में भी आग लगा दी है।

 


Advertisement

जीजेएम के महसचिव रोशन गिरि ने कहा कि पुलिस छापेमारी से नाराज होकर जीजेएम ने पहाड़ी क्षेत्र में आज से अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है। गिरि ने कहा कि राज्य सरकार चुन-चुन कर निशाना बनाने की राजनीति पर काम कर रही है। पुलिस और राज्य सरकार हमें पहाड़ी क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद बुलाने पर मजबूर कर रहे हैं। राज्य सरकार की क्रूरता के बारे में हम केंद्र को सूचित करेंगे।

दार्जिलिंग में बिगड़े हालातों के बाद केंद्र ने पश्चिम बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा दिए हैं। गृहमंत्रालय ने ममता सरकार से मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट मांगी है। छापेमारी पर सफाई देते हुए कार्यकर्ता बिनय तमांग ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उनके पुराने उपकरणों को हथियारों की तरह पेश किया है।  बिनय ने कहा कि इसी वजह से वे गोरखलैंड, अधिकार, संस्कृति के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग के नेतृत्व में अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में प्रदर्शन चल रहा है। 8 जून को प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद दार्जिलिंग में भारी मात्रा में सुरक्षाबल की तैनाती की गई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके पहले जीजेएम ने दार्जिलिंग में सोमवार से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दार्जिलिंग, जीजेएम ऑफिस पर छापेमारी, उग्र हुए समर्थक, गाड़ियों में आग, Darjeeling, GJM suppoters protest, raids, vimal gurung's office
OUTLOOK 15 June, 2017
Advertisement