Advertisement
13 June 2015

बेटी के साथ अनोखी पहल

 जींद की बीबीपुर ग्राम पंचायत ने बेटी बचाने की यह नई मुहिम शुरू की है। गांव के सरपंच सुनील जागलान ने एक प्रतियोगिता रखी है जिसमें प्रदेश भर के लोग अपनी बेटी के साथ खींची गई सेल्फी भेज कर इनाम पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को पंजाब की 30 महिला सरपंच इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करेंगी। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली सेल्फी को ट्रॉफी , प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की जाएगी।

 

जागलान ने बताया कि तीन दिन में उनके व्हाट्स ऐप पर प्रदेश भर से 100 से अधिक सेल्फी आ चुकी है। सरपंच ने बताया कि 19 जून को बीबीपुर पंचायत महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यक्रमों एवं गांव के विकास को देखने के लिए पंजाब के सरहिंद ब्लॉक की 30 महिला सरपंच तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अगले सप्ताह बीबीपुर गांव का दौरा करेंगी। उसी दिन अतिथि महिला सरपंच सभी सेल्फी लो और इनाम पाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, बेटी, सरपंच, haryana, daughter, sarpanch
OUTLOOK 13 June, 2015
Advertisement