Advertisement
17 January 2022

राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप का दूसरा दिन: लद्दाख ने तेलंगाना को 18-0 से हराया, बराबरी पर छूटा हिमाचल-चंडीगढ़ का मुकाबला

शिमलाः 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन तीन मैचों का आयोजन किया गया। सुबह पहला मैच दिल्ली और आईटीबीपी  की टीम में खेला गया। तीन सेक्शन के इस मैच में  दिल्ली ने 1 0 से  विजय हासिल की।

वही दूसरा मैच लद्दाख और तेलंगाना के बीच में खेला गया। जिसमें लद्दाख ने 18 गोल किए जबकि तेलंगाना की टीम एक भी गोल कर नहीं कर पाई। लद्दाख ने मैच जीत लिया । वही अंतिम मैच हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की टीम में खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। पहले सेक्शन में चंडीगढ़ ने एक गोल करके बढ़त हासिल की।  इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों ने गोल करने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाए। फिर अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम ने अंतिम पांच मिनट में गोल करके मैच को बराबरी पर समाप्त कर दिया।

एडीएम  मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि तीन मैच आयोजित किए गए। तीनों में काफी रोमांचक खेल  देखने को मिला। हर टीम जितने के लिए हर पल कोशिश करती है। दर्शक काफी आनंद मैचों का ले रहे है। कोविड नियमों के मुताबिक ही आयोजन हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: National Ice Hockey, Ladakh, Telangana, Himachal, Chandigarh
OUTLOOK 17 January, 2022
Advertisement