पुलिस आयुक्त बस्सी को दिल्ली महिला आयोग का समन
बस्सी को आठ फरवरी को दिल्ली महिला आयोग के समक्ष पेश होने और सूचना देने में विलंब का कारण बताने के लिए कहा गया है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बस्सी को जारी किए गए समन में कहा है, आयोग इस तथ्य को गंभीरता से लेता है कि कई पत्र और नोटिस भेजे जाने तथा कई माह का समय लेने के बाद भी आप दिल्ली महिला आयोग द्वारा मांगी गई महत्वपूर्ण सूचना मुहैया कराने में नाकाम रहे जबकि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर यह जानकारी हमारी लिए महत्वपूर्ण है।
मालीवाल ने कहा कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा पर बुलाई गई एक बैठक में आंकड़े न मिलने का मुद्दा उठाया था। यह मुद्दा गत दिसंबर में गृह मंत्रालय की महिला सुरक्षा पर विशेष कार्यबल की बैठक में भी उठाया गया था।
समन में कहा गया है बैठकों के दौरान आयोग ने आंकड़े न मिलने का मुद्दा उठाया था और आपने आश्वासन दिया था कि हमारे द्वारा मांगी गई जानकारी तत्काल मुहैया कराई जाएगी। बहरहाल, अब तक एेसा नहीं किया गया है।
मालीवाल ने कहा है आपको इस संबंध में आठ फरवरी को शाम चार बजे आयोग के समक्ष पेश होने के लिए समन किया जाता है। आपको अपने साथ रिकाॅर्ड्स भी लाना है और सूचना देने में विलंब के कारण के बारे में स्पष्टीकरण भी देना है।