Advertisement
06 February 2021

डीडीसी चेयरमैन जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर-शोपियां चेयरमैन सीट पर अपनी पार्टी का कब्जा

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने केे इरादे के साथ घाटी में गठित पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के हाथ से श्रीनगर और शोपियां जिला परिषद की सीटें चली गई। श्रीनगर और शोपियां में जिला परिषद में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन अपनी पार्टी के निर्वाचित हुए।

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार आफताब मलिक ने आखिरकार डॉ फारूक अब्दुल्ला का गढ़ माने जाने वाले श्रीनगर में जीत का झंडा गाढ़ दिया। अपनी पार्टी की शोपियां से डीडीसी चेयरमैन की उम्मीदवार बिलकिसा अख्तर ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर चेयरमैन पद पर कब्जा जमा लिया है।

जिला विकास परिषद चेयरमैन पद के लिए चुनाव में उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार को हराकर अपनी जीत दर्ज की है। अपनी पार्टी के उम्मीदवार मलिक ने नेशनल कांफ्रेंस के कैसर गनई को 7 वोटों से हराकर श्रीनगर डीडीसी चेयरमैन पद अपना कब्जा जमाया

Advertisement

श्रीनगर की यह सीट ओपन थी। यहां जिला विकास परिषद में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में तीन जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी, एक नेशनल कांफ्रेंस, एक पीडीपी, एक जेकेपीएम, एक भाजपा और सात निर्दलीय थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 06 February, 2021
Advertisement