Advertisement
23 February 2019

असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हुई

ANI

असम के गोलाघाट जिले में एक चाय बागान में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 30 से बढ़कर 69 हो गई है। कई लोग बीमार हो गए। यह मामला गोलाघाट के सालमोरा टी एस्टेट में गुरुवार रात का है। सरकार ने इस मामले में दो आबकारी अधिकारियों को जिम्मेदार पाया है और दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, नकली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। गोलाघाट के डीएसपी ने कहा कि आबकारी विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिजनों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खुमतई से भाजपा विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने शराब पी थी और इसके एक ही विक्रेता से खरीदे जाने का संदेह है। बीमार पड़े लोगों का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने बताया कि देशी जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुईं और अस्पताल लाए गए ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है।

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार रात कई लोगों ने एक दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी। उनमें से कई लोग तुरंत बीमार पड़ गए। कहा जा रहा है कि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं।

आबकारी मंत्री ने दिए जांच के आदेश

असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने जांच के आदेश दिए हैं। शुक्लाबैद्य ने कहा, ‘सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है। हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढी की अगुआई में आबकारी विभाग की चार सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है।’समिति को जांच रिपोर्ट तीन दिनों में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

जहरीली शराब से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में 100 से ज्यादा की मौत

अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। उत्तराखंड के रुड़की में 31, सहारनपुर में 64 और कुशीनगर में करीब 8 लोगों की मौत हुई थी। इन मौतों के बाद योगी सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Death toll, due to consumption of spurious liquor, in Assam's Golaghat & Jorhat districts, has gone up to 69
OUTLOOK 23 February, 2019
Advertisement