Advertisement
07 April 2016

मानहानि मामलाः केजरीवाल सहित आप के छह नेताओं को जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिलीप पांडे और दीपक बाजपेयी को भी जमानत मिल गई है। गुरुवार को पेशी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष, संजय सिंह और दिलीप पांडे दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत पहुंचे। कोर्ट परिसर के बाहर जमा आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

अरुण जेटली ने केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं पर उनका नाम कथित डीडीसीए घोटाले में घसीटे जाने को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: DDCA corruption, AAP, Delhi CM, अरविंद केजरीवाल, अरुण जेटली, पटियाला हाउस
OUTLOOK 07 April, 2016
Advertisement