दिल्ली: नशा मुक्ति के लिए काम करने वाली महिला को माफिया ने पीटा, सरेआम कपड़े फाड़े
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को शर्मसार करने वाली घटना हुई। महिला आयोग की वॉलेंटियर (33) ने आरोप लगाया है कि नरेला इलाके में अवैध शराब बेचने की शिकायत के बाद पुलिस-डीसीडब्ल्यू की कार्रवाई से नाराज माफिया ने उन्हें बीच सड़क पर जमकर पीटा। आरोपियों ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले। पीड़ित महिला ने एक वीडियो के जरिए अपना दुखड़ा सुनाया। मामले की जानकारी के बाद सीएम केजरीवाल से लेकर महिला आयोग तक पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
#Delhi: A woman member of Nasha Mukti Panchayat, who assisted police during raids at JJ Cluster in Narela on 6th December, allegedly assaulted and thrashed by members of a house that was raided. Case registered under sections 323,342,354,354B,506,509/34 IPC. Two women arrested pic.twitter.com/nD9uRjg36d
— ANI (@ANI) December 8, 2017
घटना को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कहा कि माफियाओं ने महिला को लोहे की रॉड से पीटा और न्यूड कर गलियों में घुमाया। पुलिस कब तक शराब माफियाओं का साथ देती रहेगी।
स्वाति ने ट्वीट कर कहा, “रात हमने नरेला में घर में बिकती शराब पकड़ी, पुलिस ने बेचने वालो को अरेस्ट नहीं किया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उनने DCW वालंटियर के कपड़े फाड़ इलाके में नंगा घुमाया। कोई अरेस्ट न हुआ। महिला की खून खौलाने वाली आप बीती सुनें-”
रात हमने नरेला में घर में बिकती शराब पकड़ाई, पुलिस ने बेचने वालो को अरेस्ट न किया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उनने DCW वालंटियर के कपड़े फाड़ इलाके में नंगा घुमाया। कोई अरेस्ट न हुआ। महिला की खून खौलाने वाली आप बीती सुनें@LtGovDelhi @CPDelhi। DCW ने DCP को सम्मन किया है। pic.twitter.com/HQnmqN9fTF
— Swati Jai Hind (@SwatiJaiHind) December 7, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल, पीड़ित महिला दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसका हालचाल लिया। घटना को लेकर सीएम ने गुरुवार रात कई ट्वीट को रीट्वीट किए। सीएम ने एलजी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।
क्या है मामला?
पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहती है। वह महिला नशा मुक्ति के लिए काम करती है। उन्होंने महिला आयोग से इलाके में घरों में अवैध शराब बेचने वाले लोगों की शिकायत की थी। इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। जिसके बाद माफिया की ओर से कथित तौर पर इस वारदात को अंजाम दिया गया।
वहीं सामने आए वीडियो में महिला कहती है, ''उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े, सबके सामने बेइज्जत किया। इसी हालत में घसीटते हुए जहां शराब पकड़ी थी, वहां तक लेकर गए। मुझे लोहे की रॉड से भी पीटा। कोई गुनाह नहीं किया, मैं तो नशे के खिलाफ जंग लड़ रही थी।''
क्या कहती है पुलिस?
महिला आयोग की तीखी प्रतिक्रिया के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किए। इसे महिलाओं का झगड़ा बताते हुए कार्रवाई की गई। साथ कहा है कि घटना वाली जगह से पुलिस चौकी 50 मीटर नहीं, बल्कि 5 किलोमीटर दूर है। इस साल अब तक पुलिस ने अवैश शराब के मामले में 55 केस दर्ज किए।
Incident referred to is reaction and quarrel by some ladies of same JJ cluster as victim. Injuries simple as per MLC. Case already registered against accused ladies. Incorrect that Police Post is 50 Mtrs away. Nearest Police Post about 5Kms away.
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 7, 2017
This year so far Delhi Police has stepped up action and registered 55 cases under Excise Act in this area. Consistent action being taken against illicit liquor by local Police which will continue. Matter being further looked into by DCP Rohini.
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 7, 2017
हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।