Advertisement
09 March 2021

दिल्ली बजट 2021: केजरीवाल सरकार बच्चों को पढ़ाएगी देशभक्ति का पाठ, सिसोदिया ने किये कई बड़े ऐलान

ANI

दिल्ली के वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। सिसोदिया ने दिल्ली स्कूल बोर्ड बनाए जाने को लेकर कहा कि आज़ादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य पर कुल बजट का 14 फीसदी खर्च करने का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा, मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी। सिसोदिया ने कुल 69,000 करोड़ रूपए के बजट का प्रस्ताव रखा है।

सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं। सिसोदिया ने 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा, "ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।"

Advertisement

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों की आय को लेकर कहा, हमारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Budget 2021-22, Manish Sisodia, Big Announcements, Arvind Kejriwal, दिल्ली बजट 2021-22, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 09 March, 2021
Advertisement