Advertisement
09 June 2020

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को कोरोना नहीं, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई

FILE PHOTO

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल ही खबर आई थी कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब है और उनको कोराना वायरस होने का शक है। मंगलवार को सुबह उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग के लिए अपना सैंपल दिया था। केजरीवाल कोविड-19 महामारी के कुछ लक्षण आने के बाद रविवार से ही आइसोलेशन में थे।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में खरास है।  इसीलिए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की।

31 जुलाई तक 5.5 लाख हो सकते हैं मरीजः सिसोदिया

Advertisement

मंगलवार को मुख्यमंत्री की गैर-मौजूदगी में ही स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति जानकारी देते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई की कि दिल्ली में जिस तेजी से कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस गति से 31 जुलाई तक प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है।

दिल्ली में मामले तीस हजार के करीब

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई। इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना उपचार करा रहे हैं। वहीं अभी तक कोरोना से दिल्ली से दिल्ली में 874 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Chief, Minister, Arvind Kejriwal, tests, negative, COVID19
OUTLOOK 09 June, 2020
Advertisement