Advertisement
10 December 2020

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर किया हमला

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर 'बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमला' किया। हालांकि बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था।

इससे पहले, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार से बकाए के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे पार्टी शासित नगर निगमों के नेताओं और महापौरों की हत्या करने के कथित षड्यंत्र को लेकर सिसोदिया के आवास के निकट प्रदर्शन किया था।

मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?'

Advertisement

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सिसोदिया के आवास में घुसने से नहीं रोका। उन्होंने आवास के चारों ओर लगाए गए बैरिकेडिंग भी हटा दिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 10 December, 2020
Advertisement