Advertisement
13 June 2021

दिल्ली को मिली लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील, कल से खोले जा सकते हैं मॉल और बाजार की सभी दुकानें

file photo

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत कल यानी सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है। सरकार के इस आदेश के बाद शर्तों के साथ अब मॉल और बाजारों की सभी दुकानों को सुबह 10 से रात 8 बजे तक फिर से रोज खोलने की अनुमति दी गई। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी। शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं। रेस्टोरेंट 50% बैठने की क्षमता पर काम करेंगे।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह बाजारों, मॉल और मेट्रो चालू करने का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि राजधानी में कोरोना की स्थिति बेहतर होती है तो आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली लॉकडाउन, दिल्ली अनलॉक, सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में कोरोना, दिल्ली में खुला बाजार, दिल्ली की कोरोना गाइडलाइन, Delhi Lockdown, Delhi Unlocked, CM Arvind Kejriwal, Corona in Delhi, Market Open in Delhi, Delhi's Corona Guidelines
OUTLOOK 13 June, 2021
Advertisement