Advertisement
17 July 2025

इंडिगो के विमान की मुंबई में आपात लैंडिंग, इंजन में आई खराबी; दिल्ली से गोवा जा रही थी फ्लाइट

दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार शाम मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि बीच में इंजन में खराबी आने के कारण इसे शहर की ओर मोड़ दिया गया था।

एक सूत्र ने बताया कि एयरबस ए320 नियो द्वारा संचालित इस विमान को रात 9.52 बजे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को मुम्बई की ओर मोड़ना पड़ा।

सूत्र ने बताया, "दिल्ली-गोवा मार्ग पर चल रही इंडिगो की उड़ान 6ई-6271 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया, क्योंकि इंजन में खराबी के कारण इसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था।"

Advertisement

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "16 जुलाई को दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6ई 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला। प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को मोड़ दिया गया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।"

एयरलाइन ने विमान में सवार लोगों की संख्या या खराबी की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी।

प्रवक्ता ने कहा, "हालांकि परिचालन पुनः शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा, लेकिन यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, जो ग्राहकों को लेकर शीघ्र ही रवाना होगा।"

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बुधवार रात 9.52 बजे विमान के उतरने के बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और टर्मिनल पर कर्मचारियों द्वारा उनकी सहायता की गई।

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, "तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली-गोवा उड़ान के मार्ग परिवर्तन के बाद, 16 जुलाई को 21:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई (सीएसएमआईए) पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।"

उन्होंने बताया कि विमान रात 9.52 बजे सुरक्षित उतर गया तथा 9.57 बजे पूर्ण आपातकालीन स्थिति हटा ली गई। प्रवक्ता ने कहा कि समग्र हवाईअड्डा परिचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Goa flight, indigo statement, indigo flight engine fail, mumbai airport, emergency landing
OUTLOOK 17 July, 2025
Advertisement