दिल्ली में फिर से लागू होगा ऑड-ईवन, 4-15 नवंबर तक रहेगी व्यवस्था
दिल्ली की सड़कों पर ऑड-ईवन की व्यवस्था फिर से लौटने वाली है। दिवाली के तुरंत बाद दिल्ली में परिवहन की यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दियों से पहले वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना को देखते हुए चार से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन व्यवस्था दोबारा चालू करने की घोषणा की है। यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है।
वाहनों की संख्या घटेगी सड़कों पर
इस व्यवस्था के तहत वाहनों को सप्ताह के चुनिंदा दिनों में ही चलने की अनुमति दी जाएगी। इस तरह दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होने पर प्रदूषण कम होने की संभावना है। केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू होगी।
दिल्ली सरकार का पराली-प्रदूषण एक्शन प्लान
केजरीवाल का कहना है कि नवंबर के आसपास पराली के धुएं से प्रदूषण बढ़ना शुरू होता है। ऐसे में इस वक्त ये कदम उठाकर दिल्ली में प्रदूषण कम किया जा सकता है। उन्होंने इसे पराली एक्शन प्लान नाम दिया है। इस एक्शन प्लान के तहत उन्होंने सात प्वाइंट सुझाए हैं। केजरीवाल का कहना है कि सात में से ऑड-ईवन और पटाखे वाला प्लान पराली का धुआं कम होने के बाद खत्म हो जाएंगे। लेकिन बाकी पांच प्लान को विंटर एक्शन प्लान में बदल दिया जाएगा।
प्रदूषण रोकने के लिए सात सूत्रीय एक्शन प्लान
1- प्रदूषण मुक्त दिवाली के लिए छोटी दिवाली को दिल्ली सरकार बड़ा लेजर शो आयोजित करेगी। फ्री एंट्री होगी। सरकार का मानना है कि इसके बाद लोग पटाखे नहीं जलाएंगे। दिल्ली वालों से अपील है कि पटाखे नहीं चलाएं।
2- 4 नवंबर से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड-ईवन।
3- दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर मास्क बांटेगी।
4. स्थानीय तौर पर कई बार कूड़ा जलाया जाता है, उस पर रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा।
5- हॉट स्पॉट एक्शन प्लान के जरिए उन क्षेत्रों को चिन्हित करेंगे, जहां ज्यादा प्रदूषण होता है।
6- धूल आदि को नियंत्रित करने के लिए प्लान। दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर मैकेनिज्ड स्वीपिंग भी की जाएगी।
7. सरकार दिल्लीवालों को पौधे लगाने का चैलेंज भी देगी। इसके तहत जो भी चाहे अपने घर पर पौधे लगाए और उसकी देखभाल करे।